
अमृतसर, 11 फरवरी: पंजाब में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा ज्ञानी हरप्रीत सिंह को श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार पद से हटाए जाने के बाद जांच रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें साफ लिखा गया है कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह को जब अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया तो उन्होंने आने से ही मना कर दिया। इतना ही नहीं, जांच कमेटी ने पारिवारिक मामलों की जांच के साथ-साथ ज्ञानी हरप्रीत सिंह पर कई और आरोप भी लगाए हैं। वहीं, बीते दिन ही ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने स्पष्ट कर दिया था कि जत्थेदार रहते हुए उनका कमेटी के सामने पेश होना सही नहीं है। उन्होंने बीते दिन ही जांच कमेटी पर आरोप लगाए थे कि 2 दिसंबर को फैसला सुनाए जाने के बाद से ही उन्हें हटाए जाने की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी थी। लेकिन, दूसरी तरफ जांच कमेटी ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह की जांच रिपोर्ट में उन पर कई और आरोप भी लगा दिए हैं। जिसमें ज्ञानी हरप्रीत सिंह की तरफ से अपना स्पष्टीकरण या पक्ष रखते समय 15 मिनट कीर्तन रुकवाना, राघव चड्ढा की मंगनी और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बेटे की शादी में जाना प्रमुख है। कमेटी का आरोप है कि ऐसा करके सिखों के मनों को ठेस पहुंचाई गई है।
जारी की गई रिपोर्ट की कॉपी।



” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News