![](https://amritsarnewsupdates.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250215_235456_Dainik-Bhaskar.jpg)
अमृतसर, 15 फरवरी:अमेरिका से 116 अवैध अप्रवासी भारतीयों का दूसरा बैच शनिवार की रात 11:30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा। इसमें पंजाब के 65 और हरियाणा के 33 लोग, गुजरात से 8 लोग, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा के दो- दो, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर से एक-एक लोग डिपार्ट होने की खबर है।इमिग्रेशन अधिकारी डिपोर्ट हुए लोगों से पूछताछ करेंगे। उन्हें बाहर आने में 2 घंटे लग सकते हैं।इन्हें रिसीव करने के लिए पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई टी ओ, कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल,केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू, अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला एयरपोर्ट के बाहर मौजूद हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि 16 फरवरी को भी एक और विमान अप्रवासी भारतीयों को लेकर आएगा।
5 फरवरी को 104 भारतीयों को लाया गया था
इससे पहले 5 फरवरी को अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 से 104 भारतीयों को अमृतसर पहुंचाया गया था। इन लोगों के हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां डालकर लाया गया था। इस बार भारतीयों को कैसे डिपोर्ट किया जाएगा, क्या उन्हें फिर से हथकड़ी -बेड़ियां पहनाकर भेजा जाएगा, इसे लेकर कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
अमेरिका से डिपोर्ट होने वाले अमृतसर से संबंधित लोगों की सूची
आकाशदीप सिंह— अटारी घरिंडा,अर्शदीप सिंह — गांव जसराउर भिंडीसैदा अजनाला,गुरजिंदर सिंह— बीपीओ भुल्लर, लोपोके अजनाला,किरणप्रीत कौर— भिट्टेवड़ चोगावां अजनाल,बिक्रमजीत सिंह — अमृतसर
पंजाब के जिला वाइज संख्या
अमृतसर -6, फरीदकोट-1,फतेहगढ़ साहिब-1, फिरोजपुर -4,गुरदासपुर-11,होशियारपुर -10,जालंधर-5,कपूरथला 10,लुधियाना-1,मोगा 1
,मोहाली 3,पटियाला 7,रोपड़ 1,संगरूर-3 और और
तरनतारन-3 लोग शामिल है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें