अमृतसर,10 मार्च (राजन): जिले में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण में बढ़ोतरी हो रही है। सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने बताया कि आज जिले में 1449 हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर ने कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज ली तथा 986 आम लोगों ने भी पहली डोज ली। डॉ चरणजीत सिंह ने बताया अब तक जिले में 24948 हेल्थ वर्कर ,22891 फ्रंटलाइन वर्कर तथा 8825 आम लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है। उन्होंने बताया कि 10845 हेल्थ वर्कर ने दूसरी डोज ले ली है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।
Check Also
शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस
अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …