31 मार्च तक अधिक से अधिक टैक्स एकत्रित करवाएंगे: संदीप रिशी

अमृतसर,10 मार्च (राजन): नगर निगम का प्रॉपर्टी टैक्स विभाग बहुत पीछे चल रहा है। अब तक विभाग द्वारा 18 करोड़ रूपये टैक्स एकत्रित किया गया है जबकि पिछले वित्त वर्ष में अब तक 25.60 करोड़ रूपये टैक्स एकत्रित हो गया था। पिछले वित्त वर्ष में 23 मार्च से कोरोनावायरस के चलते कर्फ्यू घोषित हो जाने से वित्त वर्ष के अंतिम दिनों में आने वाला टैक्स एकत्रित नहीं हुआ था। पिछले वित्त वर्ष में विभाग को 30 करोड से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स आने की प्रबल संभावना थी। इस वित्त वर्ष का निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स का निर्धारित लक्ष्य 34 करोड रुपए रखा हुआ है और विभाग 16 करोड रुपये पीछे चल रहा है जबकि इस वित्त वर्ष में मात्र 20 दिन बचे हैं।
31मार्च तक अधिक सेअधिक टैक्स एकत्रित करवाएंगे: संदीप रिशी
नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी ने कहा कि 31 मार्च तक अधिक से अधिक टैक्स एकत्रित करवाएंगे। उन्होंने कहा कि विभागीय सुपरिटेंडेंट के साथ बार-बार मीटिंग करके आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि डिफॉल्टर पार्टियों तथा ऑनलाइन कम टैक्स भरने वालों को लगातार नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके इलावा शहर के शॉपिंग मॉलज तथा बड़े होटलों से भी प्रॉपर्टी टैक्स आने वाला है। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी वल्ला तथा मार्केट कमेटी भगता वाला से भी कैंप लगाकर प्रापर्टी टैक्स एकत्रित किया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील कि की 31मार्च तक अपना बनता प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा कर जुर्माने व ब्याज से निजात पाएं।

Amritsar News Latest Amritsar News