
अमृतसर,16 मार्च:हरियावल पंजाब अमृतसर की तरफ से सरस मेला रंजीत एवेन्यू अमृतसर में अपना स्टॉल लगाकर लोगों को मुफ्त पौधे वितरित किए जा रहे हैं हरियावल पंजाब के तरफ से संदीप सल्होत्रा और डॉ राजीव ने कहा कि अमृतसर को हरा भरा और प्रदूषण मुक्त करने के लिए हरियावल पंजाब अमृतसर वचन बंद है। लोगो को अपने घर, गली और क्षेत्र को कचरा मुक्त करने का संदेश दिया गया। इस मौके पर पीएन शर्मा, रमन शर्मा, मंजीत थिंद, प्रो. राजन और हरियावल पंजाब अमृतसर की पूरी टीम हाजिर थी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर