विधायक ने दो नए बिजली के ट्रांसफार्मरो का किया उद्घाटन

अमृतसर, 3 अप्रैल( राजन गुप्ता): केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज ढाब तिल्ली पल्ला में 300 किलोवाट और कठिया वाला बाजार में 500 किलोवाट के बिजली के नए ट्रांसफार्मर शुरू करवाने का उद्घाटन किया। विधायक गुप्ता ने कहा कि भीषण गर्मी में लोगों को किसी भी तरह की बिजली की समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान लोगों को निर्विघ्न 24 घंटे बिजली सप्लाई करने के लिए वचनबद्ध है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की वाॉल्ड सिटी में बिजली के अधिक किलोवाट के दो ट्रांसफार्मर शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों ट्रांसफार्मर से कटरा करम सिंह, नई सड़क, मिश्री वाला बाजार, पापड़ा वाला बाजार, गलियारा के आसपास के क्षेत्र व अन्य क्षेत्र के लोगों को भारी लाभ मिलेगा। विधायक गुप्ता ने कहा कि इन क्षेत्रों में बिजली की वोल्टेज कम और अधिक होने की लगातार उनको शिकायतें मिल रही थी। जिस पर पीएसपीसीएल के अधिकारियों को अधिक किलोवाट के ट्रांसफार्मर लगाने के दिशा निर्देश पहले से दिए गए थे। आज दो ट्रांसफार्मर का शुभारंभ कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि सचखंड श्री दरबार साहिब के आसपास गलियारा क्षेत्र में पहले से ही 500- 500 किलोवाट बिजली के दो ट्रांसफार्मर चल रहे हैं। आज बाजार कठिया में एक नया 500 किलोवाट का ट्रांसफार्मर शुरू कर दिया गया है।
केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में जल्द दो और नए ट्रांसफार्मर होंगे शुरू

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि जल्द आने वाले दिनों में केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में दो और नए बिजली के ट्रांसफार्मर शुरू किए जा रहे हैं। जिन में पापड़ा वाला बाजार और गुरबख्श नगर में नए ट्रांसफार्मर जल्द शुरू करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गर्मियों में केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्या नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि निर्विगण बिजली तो सप्लाई की जा रही है और अधिकांश लोगों के घरों का बिजली का बिल जीरो आ रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए वह वचनबद्ध है। इस अवसर पर पार्षद विक्की दत्ता, ऋषि कपूर, गीता कुमारी, मैडम ममता,मैडम रजनी, बलदेव सिंह, गोगी जी, आम आदमी पार्टी के वॉलिंटियर्स,पीएसपीसीएल के एक्सीएन सिमरपाल सिंह, एसडीओ बलजीत सिंह, जे ई रमन कुमार, जे ई रमनदीप और क्षेत्र के लोग मौजूद थे
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News