
अमृतसर, 9 अप्रैल (राजन): रानी का बाग में खोला गया शराब का ठेका नगर निगम के एमटीपी विभाग और एस्टेट विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करके आज सील कर दिया गया। ठेके को सील एटीपी परमिंदर जीत सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर मनीष अरोड़ा, एमटीपी विभाग के ड्राफ्टमैन नवदीप कुमार, ए स्टेट ऑफ़ सर धर्मेंद्र जीत सिंह और उनकी टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। अवैध तौर पर बनाए गए इस शराब के ठेके का मुद्दा सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा ने उठाया था।
ठेका खोलने पर हो गया था बवाल

रानी का बाग में फुटपाथ पर लगा पेड़ काटकर शराब का ठेका खोलने पर बवाल हो गया था। पेड़ काटकर बनाए गए खोखे की शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई ना होने पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा मौके पर पहुंची। प्रियंका शर्मा मौके पर लगभग 2 घंटे तक खड़ी होकर ठेके पर मौजूद कारिंदे से लाइसेंस परमिशन लैटर और जीएसटी नंबर कोई भी डाक्यूमेंट्स दिखाने को कहती रही। सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा को जब कोई डॉक्यूमेंट नहीं दिखाया गया तो तब उनके द्वारा उच्च अधिकारियों को इसकी शिकायत भेजी गई। वहीं इसके बाद शाम 4 बजे समाजसेवी मनदीप सिंह मन्ना ने समर्थकों और पर्यावरण प्रेमियों ने धरना लगा दिया।
पेड़ काटने का पहला मामला दर्ज करवाया
निगम जॉइंट कमिश्नर जय इंद्र सिंह के आदेशों पर निगम बागवानी विभाग द्वारा सिविल लाइन थाना पुलिस ने पेड़ काटने और चोरी मामले में अज्ञात पर केस दर्ज करवाया गया। जिसकी पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर