
अमृतसर,13 मार्च (राजन): स्थानीय घी मंडी क्षेत्र में आज सुबह सड़कों की सफाई कर रही रोड स्वीपिंग मशीन के वैक्यूम की चपेट में आने से इस मशीन के हेल्पर विक्रमजीत सिंह की मौके पर मृत्यु हो गई। थाना बी डिवीजन की पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस द्वारा जांच जारी है। घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम के जेई रमन अरोड़ा, सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय गिल, सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा एक प्राइवेट कंपनी से रोड स्वीपिंग मशीने खरीद कर शहर की मुख्य सड़कों पर सफाई करवाई जा रही है। इन मशीनों का ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस प्राइवेट कंपनी द्वारा ही करवाया जा रहा है। मशीन को चलाने वाला ड्राइवर सतविंदर सिंह तथा मृतक हेल्पर विक्रमजीत सिंह भी प्राइवेट कंपनी के अधीन ही कार्य कर रहे थे।

Amritsar News Latest Amritsar News