
अमृतसर, 12 अप्रैल (राजन):पंजाब पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के दौरान आज रमदास पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई जब उन्होंने एक नशा तस्कर की सूचना के आधार पर कसोवाल धुस्सी से 523 ग्राम हेरोइन और एक पिस्तौल बरामद करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी देते हुए डीएसपी गुरविंदर सिंह औलख ने बताया कि कल पुलिस ने घोनेवाल से दो युवकों को 30 बोर ग्लॉक पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया था और उनके खिलाफ थाना रमदास में मामला दर्ज किया गया था और आज उन्हें अदालत में पेश करके उनका रिमांड लिया गया है। पूछताछ के दौरान कथित आरोपी पलविंदर सिंह पाला पुत्र गुरचरण सिंह निवासी जट्टा ने बताया कि उसने कस्सोवाल धुस्सी में हेरोइन व हथियार छिपाकर रखे हैं।
पलविंदर सिंह पाला के पैर में गोली लग गई
डीएसपी ने बताया कि आज जब हम आरोपी से यह बरामदगी लेने के लिए उसे उक्त स्थान पर लेकर आए तो उसके पास से 523 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसी बीच जब वह पिस्तौल बरामद करने लगे तो उक्त पिस्तौल हाथ में आते ही उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो पलविंदर सिंह पाला के पैर में गोली लग गई और उसे तुरंत रमदास अस्पताल में भर्ती कराया गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर