
अमृतसर,13 अप्रैल(राजन): अमृतसरी मुंडे अभिषेक शर्मा ने बल्ले बल्ले करवा दी है।शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज कर दिखाया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 246 रन का टारगेट 18 ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम से ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपना पहला शतक लगाया, उन्होंने 141 रन की विस्फोटक पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 277 स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए हैं।10 छक्के और 14 चौके जड़े। अभिषेक ने 40 गेंद में आईपीएल का पहला शतक लगाया।

अभिषेक की हो रही तारीफ
अभिषेक शर्मा की क्रिकेट पंडितों द्वारा जमकर तारीफ हो रही है। नवजोत सिंह सिद्धू कहते हैं कि अभिषेक शर्मा ने चमत्कार कर दिया।नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि ज्वालामुखी बनकर आज अभिषेक शर्मा फटे हैं।
पंजाब की टीम को अपने प्रदर्शन से अभिषेक शर्मा ने
ध्वस्त कर दिया है। यह नौजवान लंबा अरसा भारत के लिए खेलेगा। एक असंभव कार्य को संभव कार्य करके दिखाया। इंपॉसिबल को पॉसिबल कर दिया। डिजास्टर (आपदा) को ट्रायम्फ (विजय) में बदल दिया। छक्के बरस रहे थे, मानों छक्कों की बारिश हो रही थी। यह अलग स्किल लेवल है अभिषेक शर्मा का । मुझे लगता है कि आज अभिषेक के पिता राजकुमार और मां मंजू ग्राउंड में बैठकर मैच देख रहे थे,बड़ा फक्र महसूस कर रहे होंगे। क्योंकि जिनका बेटा उनसे ज्यादा नाम कमाए, ऐसे मां-बाप धन्य होते हैं। कमाल कर दिया भाई । तेरा कमाल तू जाने, मुझे सब कमाल लगता है। अभिषेक शर्मा छा गया गुरु ।अभिषेक ने आईपीएल का कैरियर वर्ष 2018 में शुरू हुआ
पिता की अभिषेक के मैच पर खास नजर रही
अभिषेक शर्मा के पिता पूर्व क्रिकेटर राजकुमार अपनी पत्नी मंजू के साथ हैदराबाद की ग्राउंड पर बैठकर मैच देख रहे थे। युवाओं को क्रिकेट सिखाने वाले राजकुमार अपने बेटे अभिषेक के नाम से जानने लगे हैं। वह सिर्फ अभिषेक के पिता ही नहीं, उन्होंने भी प्रदेश स्तर और दुबई के लिए भी क्रिकेट खेली है। अब गांधी मैदान के साथ-साथ अन्य एकेडमी में भी कोच हैं। अभिषेक के पिता बताते हैं कि वह 4 साल का था तो वह उनके साथ गांधी ग्राउंड में चला जाता था।4 सितंबर 2000 को अमृतसर में जन्मे अभिषेक शर्मा बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी करते हैं। अभिषेक 16 की आयु में ही पंजाब रणजी टीम के लिए चुने गए थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर