
अमृतसर, 19 मार्च (राजन गुप्ता): शहर में आज कोरोना का कहर जारी है।आज जिले में 181 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 131लोग कम्युनिटी स्प्रेड से,50लोग कोरोना संक्रमतो के संपर्क में आने से हुए हैं।

कुल 66026 कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी



जिले में अब तक कुल 66026 कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज दी जा चुकी है। सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने बताया कि जिले में हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन की 42042 पहली और दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसके अलावा 23984 प्राइवेट लोगों ने भी कोरोना वैक्सीन डोज ले ली है। उन्होंने बताया कि आज जिले में 3404 लोगों को वैक्सीन डोज दी गई है। वैक्सीन डोज बिल्कुल सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि कोरोना से मुकाबला करने के लिए अधिक से अधिक लोग कोरोना वैक्सीन डोज टीकाकरण ले।


Amritsar News Latest Amritsar News