
अमृतसर, 18 मई इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अमृतसर के चेयरमैन करमजीत सिंह रिंटू ने आज उत्तरी विधानसभा क्षेत्र की वार्ड नंबर 12 राम एवेन्यू मजीठा रोड पर नए बने ट्यूबवेल का उद्घाटन किया। करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी की कुछ समस्या आ रही थी। जिस पर यहां पर अब नया ट्यूबवेल शुरू होने से लोगों की पीने के पानी की आ रही समस्याएं दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने देंगे । उन्होंने कहा कि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में जिन-जिन क्षेत्रों में पानी की कमी पाई जा रही है, वहां वहां पर आने वाले दिनों में नए ट्यूबवेल शुरू करवा दिए जाएंगे।
सड़कों को बनवाने के कार्य शुरू करवाए जा रहे
करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा उत्तरी विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों को बनवाने का कार्य शुरू करवा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसमें और भी तेजी लाई जाएगी। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा, रितेश शर्मा, वार्ड इंचार्ज बलविंदर सिंह काला, पवन शर्मा, राजेश देव, रमेश, सुरेंद्र कोंडल, ओम प्रकाश, अजय कुमार, मास्टर मोहन, दीपक कुमार, राजीव कुमार, किशोरी लाल और क्षेत्र के लोग मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News