विभाग विज्ञापन कंपनियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में, सोमवार को हेरीटेज स्ट्रीट में लगी 4 विज्ञापन एलईडी स्क्रीन होंगी बंद
अमृतसर,19 मार्च (राजन): नगर निगम का विज्ञापन विभाग निर्धारित आमदनी के लक्ष्य से काफी पिछड़ा हुआ है। विज्ञापन विभाग की इस वित्त वर्ष की आमदनी का बजट 12 करोड़ रूपये रखा हुआ है। किंतु विभाग के पास इस वित्त वर्ष में अब तक मात्र 1.17करोड़ रूपये पर ही एकत्रित हो पाए हैं। इस वित्त वर्ष मे मात्र 11 दिन शेष है। जबकि जिन जिन कंपनियों द्वारा शहर में यूनीपोल तथा इलेक्ट्रिकल एलईडी विज्ञापनों से लगभग लगी ही रहती है। निगम को टैक्स नहीं मिल रहा है। निगम को टैक्स ना आने पर सबसे पहले निगम के विज्ञापन विभाग द्वारा हेरिटेज स्ट्रीट में एक बड़ी कंपनी द्वारा चार बड़ी बड़ी एलईडी की विज्ञापन स्क्रीन लगाई हुई है।इन स्क्रीन पर लगातार विज्ञापन भी चल रहे हैं। नगर निगम द्वारा इन चारों एलईडी स्क्रीनो को बंद करने जा रहा है।
टैक्स अदा न करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी :सुशांत भाटिया
नगर निगम के विज्ञापन विभाग के सेक्टरी सुशांत भाटिया ने कहा कि नगर निगम को टैक्स ना अदा करने वाली कंपनियों पर लगातार कार्रवाई जारी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि हेरिटेज स्ट्रीट पर एन एस पब्लिसिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से विज्ञापन का ठेका किया हुआ है। उन्होंने बताया कि इस कंपनी द्वारा हेरीटेज स्ट्रीट में चार बड़ी बड़ी विज्ञापनों की एलईडी स्क्रीन लगाई हुई है। उन्होंने कहा कि इस कंपनी द्वारा पिछले कई महीनों से नगर निगम का बनता टैक्स अदा नहीं किया है। इस कंपनी पर नगर निगम का लाखों रुपया टैक्स बकाया है। उन्होंने कहा कि निगम कमिश्नर द्वारा इस कंपनी को टैक्स अदा करने के लिए पत्र भी जारी किए हुए हैं। इसके बावजूद भी कंपनी द्वारा टैक्स अदा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस कंपनी की हेरिटेज स्ट्रीट में लगी एलईडी स्क्रीनो के कनेक्शन काट कर बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य कंपनियों से टैक्स एकत्रित करने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है।