



अमृतसर, 20 मार्च (राजन): सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने बताया कि जिले में आज3763 लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली है। उन्होंने बताया कि इनमें 2916 हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर मैं पहली व दूसरी डोज तथा 847 प्राइवेट लोगों ने डोज लीं। उन्होंने बताया कि वैक्सीन डोज जिले में 59 सरकारी तथा 50 प्राइवेट सैंटरो में दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 69789 हेल्थ वर्करों को पहली तथा दूसरी डोज, फ्रंटलाइन वर्कर तथा प्राइवेट लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि डोज से किसी पर भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है।


Amritsar News Latest Amritsar News