सेल ऑफ प्रॉपर्टी का टारगेट बढ़ाया, शेष विभागों की आमदनी के मामूली लक्ष्य बढ़ाए
वर्ष 2020-21 के बजट में रखें आमदनी के लक्ष्य 50 प्रतिशत भी पूरे नहीं हुए
जरनल हाउस की बैठक में विकास के 25 प्रस्ताव रखें

अमृतसर,24 मार्च (राजन गुप्ता): मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में नगर निगम बजट सत्र तथा जनरल हो की मीटिंग 26 मार्च को नगर निगम कार्यालय रंजीत एवेन्यू में होने जा रही है। दोपहर 3:00 बजे बजट सत्र की मीटिंग शुरू होगी। बजट सत्र की मीटिंग पूरी होने के उपरांत निगम के जनरल हाउस की मीटिंग दोबारा शुरू होगी। नगर निगम ने 2021-22 के लिए पिछले वर्ष के मुकाबले में 69 करोड रुपयों का अधिक बजट पेश किया है। इसमें आमदनी के लक्ष्य 451 करोड़ रूपये रखे गए हैं। जिसमें जनरल साइट की आमदनी 400 करोड़ रुपये तथा वाटर सप्लाई सीवर से 35 करोड़रूपये रखे हुए हैं। बजट में खर्चे पर 435 करोड रुपये दर्शाया गया है। जिसमें सैलरी पर 252.50 करोड़ रुपए, पेट्रोल डीजल स्टेशनरी व अन्य पर 11 करोड रुपए तथा विकास कार्यों पर 171.50 करोड रूपये रखे गए हैं। पिछले बजट में विकास के लिए 69 करोड रुपये रखे गए थे। वर्ष 2020-21 में निगम के विभागों की रखी गई आमदनी के निर्धारित लक्ष्य विभागों द्वारा दूर-दूर तक पूरे नहीं किए गए। इस समय वाटर सप्लाई सीवर विभाग, लैंड विभाग, विज्ञापन विभाग, लाइसेंस विभाग, प्राप्ति टैक्स विभाग तथा एमटीपी विभाग तो अपना 50 प्रतिशत भी पूरा नहीं कर पाया है।
विभागों की आमदनी के रखें टारगेट
इस बार बजट में सेल ऑफ प्रॉपर्टी का बजट बढ़ाकर 60 करोड रूपये कर दिया गया है। जबकि पिछले बजट में40 करोड रुपए रखा हुआ था किंतु इस वित्त वर्ष में सेल ऑफ प्रॉपर्टी से लगभग कुछ भी राशि नहीं आई है। इसी तरह पिछले बजट में हाउस / प्रॉपर्टी टैक्स का लक्ष्य 40 करोड़ रुपए जबकि नए बजट में42.50 करोड रुपए, सीवर वाटर सप्लाई से पिछले बजट की तरह ही इस बार भी 35 करोड रुपए, बिजली म्युनिसिपल टैक्स पिछले बजट में 20 करोड़ इस बार 30 करोड रुपए, एक्साइज ड्यूटी पिछले बजट में9.80 करोड़ इस बार 16 करोड रुपए, विज्ञापन विभाग पिछले बजट में12 करोड रुपए इस बार 15 करोड रुपए, लाइसेंस विभाग पिछले बजट में4.89 करोड़ इस बार 5.50 करोड़ रुपए, एमटीपी विभाग की बिल्डिंग एप्लीकेशन फीस पिछले बजट में6.50 करोड़ इस बार 8 करोड रुपए, बिल्डिंग कंपोजीशन पिछले बजट में 7 करोड़ इस बार 9 करोड़ रूपए, कॉलोनियों होटल रेगुलराइजेशन से पिछले बजट में 20 करोड़ इस बार 25 करोड रुपए इसी तरह से उनके और छोटे विभागों की मामूली सी आमदनीया बढ़ाई गई है। सबसे महत्वपूर्ण निगम को आमदनी जो वैट रूप से आती है उस आमदनी को भी पिछले बजट 151 करोड से बढ़ाकर 170 करोड़ रुपए रखा गया है।
खर्चों पर बजट
इस बजट में15 करोड़ रुपयों से नई सड़कों का निर्माण3.50 करोड से रानी सड़कों की मरम्मत,4 करोड से गलियों का निर्माण,3.50 करोड से पुरानी गलियों की मरम्मत,1 करोड से स्लम इंप्रूवमेंट,2.50 करोड से मशीनरी की खरीद,1 करोड़ से लैंडस्कैपिंग तथा पार्कों का निर्माण,1.50 करोड से नई स्ट्रीट लाइट, 50 लाख से एलिवेटेड रोड रिपेयर,3 करोड़ रुपये सिटी बस का शेयर,1 करोड रुपए स्वच्छ भारत अभियान,1 करोड रुपए गौशाला शेड निर्माण, रखरखाव व दवाओं के लिए,1.50 कोविड-19 में बीमार हुए मुलाजिमों के इलाज पर,10 करोड़ रूपये नई वाटर सप्लाई व सीवरेज पाइप के लिए तथा18 करोड रूपये जायका की कर्ज की अदायगी c खर्च होंगे।
जनरल हाउस की मीटिंग में 25 प्रस्ताव रखे गए
बजट सत्र की मीटिंग के उपरांत जनरल हाउस की मीटिंग शुरू होगी। जनरल हाउस मीटिंग के लिए विकास के 25 प्रस्ताव रखे हुए हैं। इनमें सबसे पहले 31 दिसंबर को हुई जनरल हाउस की मीटिंग की पुष्टि होगी। इसके साथ साथ शहर की वार्डों के लिए ट्यूबल, वाटर सप्लाई पाइप, सीवरेज व्यवस्था, 50 करोड रुपयों से सड़कों का निर्माण, ऑटो वर्कशॉप की मशीन रिपेयर, कंपनी बाग में एक पार्क का निर्माण, वित्त ठेका कमेटी की मीटिंग में मंजूर किए प्रस्तावों की जानकारी देने, सेनेटरी सुपरवाइजर की रचना करने के लिए, साफ हवा रखने वाला प्रोजेक्ट, निगम अधिकारियों के लिए 9 टैक्सीया किराए पर रखने के लिए तथा कुछ अन्य प्रस्ताव भी रखे गए हैं। जिन पर हाउस में चर्चा होने के बाद मंजूरी दी जाएगी।
बजट का मुख्य लक्ष्य विकास, कोविड-19 के चलते आमदनी कम : मेयर रिंटू
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि बजट का मुख्य लक्ष्य विकास ही रखा गया है। उन्होंने कहा कि पार्षदों की पूरी टीम शहर के विकास को समर्पित है। 3 वर्षों में मौजूदा निगम हाउस ने लगभग 500 करोड़ के विकास करवा कर पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं। शहर की समूह वार्डों में बिना किसी भेदभाव के लगातार विकास कार्य जारी भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते निगम के विभागों की आमदनीया कम हुई है और इस बजट में कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया है। जिन जिन विभागों की आमदनीया कम हुई है, उनकी भी समीक्षा की जा रही है। आगामी वित्त वर्ष में निगम अपने प्रत्येक विभाग की निर्धारित किए गए लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।
मीटिंग में कोविड-19 की गाइडलाइन पूरी होगी: कोमल मित्तल

निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि बजट सत्र तथा जनरल हाउस की मीटिंग में कोविड-19 की गाइडलाइन पूरी रखी जाएगी। मीटिंग हॉल में 100 लोगो के बैठने का ही प्रबंध होगा। मीटिंग में आने वाले पार्षदों की थर्मल स्कैनिंग, मास्क तथा सैनिटाइजर का भी पूरा-पूरा प्रबंध रखा जाएगा।
मीडिया के लिए लगेगी एलइडी स्क्रीन
मीडिया के लिए मेयर कार्यालय में ही एलईडी स्क्रीन लगेगी। जिसमें मीटिंग का लाइव टेलीकास्ट लगातार जारी रहेगा। मीडिया के लोग वहां से ही कवरेज करेंगे। मीटिंग उपरांत मेयर व निगम कमिश्नर मीडिया से बातचीत भी करेंगे।