अमृतसर, 24मार्च (राजन): नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा आदेश जारी कर एटीपी सजीव देवगन का तबादला साउथ जोन में तथा एटीपी वीरेंद्र मोहन का तबादला ईस्ट जोन में कर दिया है। इसके साथ साथ बिल्डिंग इंस्पेक्टर राजदीप कौर का अमृतसर नगर निगम से तबादला होने पर उनको पहले ईस्ट जोन मे दिए गए क्षेत्र अब बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवजोत कौर अपने पहले क्षेत्रों के साथ साथ ईस्ट जोन के इन क्षेत्रों में भी कार्य करेगी। इसी तरह बिल्डिंग इंस्पेक्टर विशाल रामपाल का तबादला लुधियाना नगर निगम में होने पर वेस्ट जोन में पहले रामपाल को दिए गए क्षेत्र मे बिल्डिंग इंस्पेक्टर कुलजीत सिंह मांगकट कार्य करेंगे।
इस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत को निगम कमिश्नर ने और अधिकार दिए
निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा अपने अधिकार अंडर सेक्शन 408(2) पंजाब एम सी 1976 एक्ट के तहत इस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह को दे दिए हैं। धर्मेंद्र जीत सिंह इन अधिकारों के तहत खुद सब रजिस्ट्रार के समक्ष पेश होकर रजिस्ट्रेशन और एग्जीक्यूटिव ऑफ़ सेल डीड / लीज डीडस निगम कमिश्नर के आधार पर करवा सकता है। धर्मेंद्र जीत सिंह पंजाब एम सी एक्ट 1976 की धारा 246 और 251 के तहत सभी अधिकारों का प्रयोग खुद कर सकता है।