अमृतसर,25मार्च (राजन): गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना की रफ्तार तेज हुई है।आज 297लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 199 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 98 लोग संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं। इस वक्त जिले में 2131 कोरोना वायरस एक्टिव केस है। इनमें अधिकांश अपने घरों में होम आइसोलेट होकर इलाज कर रहे हैं । होम आइसोलेट होने वाले मरीजों को जिला सेहत विभाग द्वारा इलाज के लिए फतेह किट दी जा रही हैं।
2 की हुई मृत्यु
आज जिले में 2 कोरोनावायरस संक्रमितों की मृत्यु भी हुई है। इनमें जागीर कौर (55)निवासी उद्योरकला , सलविंदर कौर (70) निवासी सुल्तानविंड गेट शामिल है।
आज 3447लोगो ने ली कोरोना वैक्सीन डोज
आज 3447लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली है। सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने बताया कि अब तक कुल 84614लोगो ने कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन डोज पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर के साथ-साथ अब प्राइवेट लोगों द्वारा ली जा रही वैक्सीन डोज मे लगातार बढ़ोतरी हो रही है।