
अमृतसर,23 जुलाई(राजन):नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। यह बैठक शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आ रही कचरा न उठने की लगातार शिकायतों को लेकर बुलाई गई थी। निगम कमिश्नर औलख ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि शहर में खराब सफाई व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में शिकायतें मिल रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कचरे की नियमित रूप से लिफ्टिंग करवाने के संभव प्रयास किए जाए और शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए।
सिंगल यूज़ प्लास्टिक के काटे जाए चालान
बैठक में कमिश्नर औलख ने यह भी निर्देश दिए कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक थैलों का प्रयोग करने वाले संस्थानों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे जाएं।इस बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण कुमार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेश अरोड़ा, सहायक मेडिकल डॉ रमा, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर मलकीत सिंह खैरा, रणजीत सिंह, सर्बजीत सिंह, विजय गिल, राकेश मरवाहा आदि उपस्थित थे।
छोटे वाहनों की कमी के कारण कूड़ा ना उठाने की शिकायते लगातार मिल रही
कमिश्नर औलख ने बताया कि उन्हें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिदिन कूड़ा न उठने की लगातार शिकायतें उन्हें मिल रही थीं। इस पर जांच करने पर पता चला कि समस्या छोटे वाहनों की कमी के कारण उत्पन्न हो रही है, जिसे तुरंत हल किया जा रहा है और आने वाले समय में कूड़ा उठाव नियमित करने की हर प्रयास किए जाएं ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News