
अमृतसर,28 अगस्त: नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश अरोड़ा और उनकी टीम द्वारा कोर्ट रोड पर स्थित न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा सफाई होने के बाद सड़क के किनारे कूड़ा फेंकने पर चालान काटा है। डॉ योगेश अरोड़ा ने बताया कि नगर निगम की सफाई कर्मचारियों द्वारा कोर्ट रोड की सुबह सफाई करवा दी गई थी। उन्होंने कहा कि इस सड़क की सफाई होने के बाद जब उन्होंने खुद जांच की गई तो कोर्ट रोड पर स्थित न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय के बाहर कंपनी का ही सड़क किनारे पर कूड़ा करकट पाया गया। उन्होंने बताया कि सड़क किनारे कंपनी द्वारा गंदगी फैलाने पर नगर निगम एक्ट की धारा 323 के अंतर्गत चालान काटा गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सड़क किनारे और फुटपाथों पर कूड़ा करकट ना फैके।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें