अमृतसर, 30 मार्च (राजन): इस वित्त वर्ष में नगर निगम का प्रॉपर्टी टैक्स 21.80 करोड़ रुपयो तक पहुंच गया है। आज निगम को 1.28 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ। निगम को ट्रिलियम मॉल से आज 52.85 लाख रुपये और टैक्स मिल गया है। इससे पहले ट्रिलियम मॉल ने 70 लाख रुपये टैक्स जमा करवाया हुआ है। शहर के बड़े-बड़े कमर्शियल अदारो से कल भी प्रॉपर्टी टैक्स आने की पूरी पूरी संभावना है। 31मार्च के बाद प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों को भारी भरकम जुर्माना व ब्याज अदा करना पड़ेगा। इसी तरह से ट्रेड लाइसेंस फीस अदा करने वालों को भी 31 मार्च के उपरांत भारी भरकम जुर्माने अदा करने पड़ेंगे।
