Breaking News

विधायक दत्ती ने सड़के बनवाने के विकास कार्यों का किया उद्घाटन, उत्तरी विस क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी :दत्ती

अमृतसर,30 मार्च (राजन): विधायक सुनील दत्ती ने हल्का उतरी के वार्ड नंबर 9 के अन्तर्गत आते क्षेत्र ग्रीन एवेन्यू मार्केट के आसपास की  सड़कों को बनवाने के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस पर  एक करोड रुपए की लागत आएगी। विधायक दत्ती ने कहा कि  उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रखी है। उन्होंने कहा कि उत्तरी विस क्षेत्र के सभी पार्कों का सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है। इसके साथ-साथ आने वाले दिनों में शेष रहती सभी स्ट्रीट लाइट भी लगवा दी जाएगी।  उन्होंने कहा कि उत्तरी विधानसभा क्षेत्र पंजाब का बेहतरीन क्षेत्र बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। विधायक दत्ती ने कहा कि उत्तरी विस क्षेत्र की समूह वार्डो को “मेरी वार्ड मेरा परिवार” बनाकर समूह सहूलते प्रदान करवाई है।  इस अवसर पर  पूर्व डिप्टी स्पीकर प्रो दरबारी लाल, पार्षद सोनू  दती ,  पार्षद पति विजय ऊमट,  हरीश  भूटानी ,  केवल कृष्ण पप्पी, नरोतम सिंह, मुकेश नंदा,  नवदीप शर्मा ,   राजन कुमार (यश जयूलरस ) , सुरजीत सिंह पूजी ,  जी.एस . सदाना , सुधीर वढेरा,सुनील कुमार, राकेश तालवाड, अनिल अग्रवाल, विपन महाजन,  नवल किशोर, लवली बमराह ,  विककी आदि मौजूद थे ।

About amritsar news

Check Also

मेयर चुनाव को लेकर हाई कोर्ट में निर्णय अभी तक रिजर्व्ड, 9 दिन बीत जाने के उपरांत भी लिखित आदेश नहीं आया

नगर निगम अमृतसर कार्यालय की तस्वीर। अमृतसर,6 फरवरी (राजन): नगर निगम अमृतसर के मेयर, सीनियर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *