
अमृतसर,7 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 9 सितंबर को पंजाब आ रहे हैं। वह गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों में आकर हालात का जायजा लेंगे और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। इसके चलते डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, गुरदासपुर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम, 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, माननीय प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 9 सितम्बर 2025 तक गुरदासपुर जिले की सीमा के भीतर सभी प्रकार के ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए यह आदेश एकतरफा पारित किया गया।
मुख्यमंत्री कल लेंगे कैबिनेट की मीटिंग
वहीं सीएम भगवंत मान ने कल (8 सितंबर) दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास में कैबिनेट मीटिंग बुला ली है। सीएम मान अभी भी मोहाली के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं, वह वहींसे VC के जरिए मीटिंग में जुड़ेंगे। इस मीटिंग में प्रदेश में आई बाढ़ को लेकर कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। मान ने इस बारे में कहा कि लोगों की सेवा करना मेरी प्राथमिकता है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News