
अमृतसर,8 सितंबर (राजन) : भारी बरसात के कारण फतेह सिंह कॉलोनी में पिछले दिनों दो घरों की छते गिरने से लोगों का नुकसान हुआ था। केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने 5 सितंबर को इस क्षेत्र ने आकर दोनों घरों के मालिकों को पंजाब सरकार की ओर से राहत राशि पहुंचने का आश्वासन दिया था। जिस पर आज विधायक डॉ गुप्ता ने क्षतिग्रस्त हुए घर के दोनों मालिक अमरजीत सिंह और नीलम कुमारी को 1.20 लाख रुपए के चेक प्रदान किए। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि इन घरों के मालिकों को और भी राहत पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के कारण जहां-जहां भी कोई नुकसान हुआ है, वहां वहां पर वह खुद जाकर राहत पहुंचा रहे हैं।
“सरकार आई आपके दवार ” कैंप शुरू किए जा रहे

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि बरसात के करण “सरकार आई आपके दवार ” के कैंप फिलहाल बंद किए हुए थे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में इन कैंपो का सिलसिला शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन कैंप में सरकार द्वारा लोगों दी जा रही सुविधाएं प्रदान करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि कैंप के माध्यम से आवास योजना के तहत लोगों के घरों की छते बदलने के लिए फार्म भरवा कर जल्द इस योजना का लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर राहत का चेक लेने वाले अमरजीत सिंह और नीलम कुमारी ने विधायक डॉ अजय गुप्ता का धन्यवाद किया। इस अवसर पर गुरदास सिंह, राजू पटिया, साहिब सिंह, अमन ढिल्लों सुखविंदर सिंह, विक्की, सुदेश कुमार और क्षेत्र के लोग मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News