
अमृतसर, 14 सितंबर(राजन): दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप के ग्रुप-ए मुकाबले में भारत की क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को धूल चटा दी है। भारत में यह मैच भारत में 7 विकेट से जीत लिया है। भारत ने 15.5 ओवर में ही तीन विकेट खोकर 131 रन बना दिए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार 47 रन की पारी खेली।सूर्यकुमार यादव ने छक्का मार कर भारत को मैच जिताया।

पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए । साहिबजादा फरहान ने 40 और शाहीन शाह अफरीदी ने 33 रन बनाए । भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए ।जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए।

जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने विस्फोटक पारिया खेली। भारत के स्लामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 13 गेंद पर चार चौके और दो छक्को की मदद से 31 रन बनाए। अभिषेक शर्मा के साथ शुभम गिल ने 7 गेंद पर दो चौके की मदद से 10 रन अर्जित किए। गिल और अभिषेक के आउट हो जाने के उपरांत कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाल लिया। तिलक वर्मा ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बना कर आउट हो गए।
स्कोर कार्ड
पाकिस्तान


भारत


” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News