
अमृतसर, 25 सितंबर (राजन गुप्ता): नगर निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी की बैठक कल 26 सितंबर शुक्रवार को दोपहर 11:00 बजे होने जा रही है। मेयर जितेंद्र सिंह मोती भाटिया के मेयर बनने के बाद यह दूसरी बैठक है। पहले यह बैठक 15 जुलाई को हुई थी। कल होने जा रही कमेटी की बैठक में लगभग 80 करोड रुपए के विकास कार्यों को मंजूरी मिल जाएगी।
एजेंडे में मुख्य तौर पर शहर की सड़कों का निर्माण
वित्त एंड ठेका कमेटी की बैठक के लिए जारी हुए एजेंडे में चार ही प्रस्ताव रखे गए हैं। जिसमें मुख्य तौर पर शहर की सड़कों का निर्माण करने के लिए दो प्रस्ताव है। शहर की पांचो विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल है। इन दो प्रस्ताव में शहर की पांचो विधानसभा क्षेत्र जिन में नॉर्थ, ईस्ट, सेंट्रल, साउथ और वेस्ट विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का निर्माण होना है। इन पांचो विधानसभा क्षेत्र की लगभग 68 करोड़ रुपयो की लागत से विभिन्न सड़के चौड़ी करने व वहां साइनेज थर्माप्लास्टिक पेट और कैट आई लगाए जाएंगे।
शहर की लगभग सभी वार्डों के विकास कार्यों को मिलेगी मंजूरी
एजेंडे के तीसरे प्रस्ताव नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत शहर की लगभग सभी वार्डो के विकास कार्यों को भी मंजूरी मिलेगी। इस प्रस्ताव में लगभग 7.75 करोड़ रुपए की लागत से शहर की प्रत्येक वार्ड में पौधे, ट्री गार्ड लगाने, पार्कों के विकास, गलियां बनाने, इंटरलाकिंग टाइल्स लगाकर सड़कों के किनारे पक्के करने के काम किए जाए। इसके अलावा वार्डो में इंटरलॉकिंग टाइलों से बाजार, आरएमसी और सीसी फ्लोरिंग की गलियां, सीवरेज के चैंबर और अन्य सिविल के कार्य होंगे।
ई- बस के लिए माल मंडी सिटी बस वर्कशाप की करवाई जाएगी मरम्मत
कमेटी की मीटिंग के प्रस्ताव में ई- बस के लिए माल मंडी सिटी बस वर्कशाप की लगभग 3.63 करोड़ रुपये से मरम्मत करवाई जाएगी।केंद्र सरकार की घोषणा के
मुताबिक शहर में 100 ई-बसें चलाई जानी हैं। इसमें माल मंडी स्थित सिटी बस वर्कशाप में 40 ई-बसें और वेरका बाईपास स्थित वर्कशाप में 10 चार्जिंग स्टेशन
बनाए जाएंगे। माल मंडी में कुल एरिया 7400 वर्ग गज है।यहां बनी हुई बिल्डिंग को रेनोवेट किया जाएगा।
गोल्डन गेट टू श्री हरिमंदिर साहिब को जाती सड़कों सेंट्रल वर्ज पेंट किए जाएंगे
मीटिंग में रखे गए प्रस्ताव में गोल्डन गेट टू श्री दरबार साहिब को जाती सड़कों सेंट्रल वर्ज पेंट करने के साथ ही साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। इसमें फुटपाथ भी
रिपेयर होगे। श्री दरबार साहब की ओर जाती हेरिटेज स्ट्रीट में रिचार्जिंग वेल लगवाने के विकास कार्य को मंजूरी दी जाएगी।
टेबल एजेंडे में भी प्रस्ताव पड़ने की संभावना
कल होने जा रही नगर निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी की बैठक में विकास कार्यों के टेबल एजेंडे में पड़ने की संभावना भी है । इसके साथ-साथ शहर के विकास के लिए जो जो एस्टीमेट बन चुके हैं, उन विकास कार्यों की मंजूरी भी मिल सकती है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News