
अमृतसर, 27 सितंबर:अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुआ और सट्टेबाजी को चलाने वाले रूबल सरदार को गिरफ्तार किया गया है। वह विदेश भागने की फिराक में था। हालांकि फ्लाइट पर चढ़ने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सैल के मुताबिक रूबल सरदार के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी हो रखा था। वह कुख्यात हाशिम गैंग से जुड़ा हुआ है। दिल्ली पुलिस के कहने पर उसे इमीग्रेशन चेकिंग के दौरान हिरासत में ले लिया गया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम वहां पहुंची और अब उसे दिल्ली वापस ले जाने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा करेगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें