
अमृतसर, 22 नवंबर(राजन): बटाला नगर निगम कमिश्नर एवं एसडीएम विक्रमजीत सिंह को विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है।विक्रमजीत सिंह के आवास पर देर रात विजिलेंस ने छापा मार गया।यहां विजिलेंस टीम ने रात साढ़े 12 बजे तक नगर निगम कमिश्नर बटाला एवं एसडीएम विक्रमजीत सिंह से पूछताछ की। इस कार्रवाई को पूरी तरह से गुप्त रखा गया। लगभग 3 घंटे पूछताछ पर घर की जांच के बाद टीम नगर निगम कमिश्नर एवं एसडीएम को गाड़ी में बैठाकर साथ ले गई।

मिली जानकारी के अनुसार किसी ठेकेदार द्वारा सड़क बनवाने का कार्य करने के उपरांत नगर निगम बटाला से अपना भुगतान लेना चाहा।ठेकेदार को कहा गया कि इस बारे में एसडीओ रोहित उप्पल से मिलना होगा।जब वह इस पेमेंट के बारे में एसडीओ रोहित उप्पल से मिले, तो उन्होंने कहा कि कमिश्नर के ऑर्डर मानने होंगे। भुगतान करने और बिल पास करने की एवज मे 50 हजार रुपया रिश्वत मांगी गई। इसकी शिकायत ठेकेदार द्वारा विजिलेंस ब्यूरो गुरदासपुर को की गई। जानकारी के अनुसार विजिलेंस ब्यूरो गुरदासपुर की टीम द्वारा कमिश्नर नगर निगम बटाला विक्रमजीत सिंह 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। विजिलेंस ब्यूरो की टीम को मौके पर घर से लगभग 13.50 लाख रुपए की नगदी और बरामद हुई। विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने उनके सरकारी आवास को सील कर लिया है। विजिलेंस की टीम द्वारा निगम कमिश्नर विक्रमजीत सिंह को आज अदालत में पेश किया जा रहा है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News