
अमृतसर, 7अप्रैल (राजन): गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना ने एक बार फिर आज ब्लास्ट किया है। आज कोरोना ने 7 जाने ले ली है। इस तरह से अमृतसर में 731 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।आज325 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 259 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 66 लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से हुए है। इस वक्त 3218 लोग कोरोना से संक्रमित है।
7कोरोना मरीजों की मृत्यु
आज जिले में 7 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार साहिब सिंह(50) निवासी दशमेश नगर,अमरजीत कौर(70)निवासी गुरनाम नगर,चमन लाल(61)निवासी आजाद नगर, जोगिंदर सिंह(85)निवासी जोध नगर,नसीब कौर(72)निवासी गांव डकाए,निर्मल सिंह(60) निवासी तीर्थ नगर,भजन कौर(60) निवासी जंडियाला की मृत्यु हुई है।

Amritsar News Latest Amritsar News