
अमृतसर,7 जनवरी: सुल्तान रोड स्थित टाहली वाला क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर भरभराकर गिर गया। बिल्डिंग पर चौथी मंजिल डालने का काम चल रहा था।नीचे काम कर रहे एक मिस्त्री और मजदूर इसके मलबे आने के कारण घायल हो गए। मलबे के बीच मिस्त्री की फसी टांग को सरियों को कटर से काटकर बाहर निकाला गया।ये हादसा चौथी मंजिल का लेंटर गिरने से हुआ। उधर, ग्राउंड फ्लोर पर काम कर रहा एक अन्य मिस्त्री के ऊपर ये मलबा गिरा । गनीमत रही जब बिल्डिंग गिर रही थी तब वहां से गुजर रहा एक युवक बाल बाल बच गया।इससे पूरी गली में धूल का गुब्बार छा गया।
एसएचओ बोले- खामी मिलने पर कार्रवाई होगी
थाना बी-डिवीजन के एसएचओ बलजिंद्र सिंह औलख नेबताया कि घायल मिस्त्री रहीम को अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना मिलते.ही पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा घटनास्थल को सील कर दिया है। लेंटर गिरने के कारणों की जांच की जा रही है। सुरक्षा मानकों में खामी मिलने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News