समूचे शहर का होगा विकास: मेयर करमजीत सिंह रिंटू
अमृतसर,18 अप्रैल(राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने उत्तरी विस की वार्ड 19 के ग्रीनलैंड छेत्र में नए ट्यूबवेल लगाने तथा वार्ड 12 के क्षेत्र ग्रीन फील्ड नजदीक बालाजी मंदिर मे प्रीमिक्स की सड़कें बनवाने के विकास कार्यों के उद्घाटन किए। मेयर रिंटू ने कहा शहर की समूह वार्डो में विकास कार्य चरम पर पहुंचाए हैं। उन्होंने कहा कि शहर के विकास में किसी तरह की भी कमी नहीं रहने दी जाएगी। वार्डों के विकास के साथ-साथ महानगर में विकास के बड़े बड़े प्रोजेक्टों को भी पूरा करवाया जाएगा। विकास के साथ-साथ शहर वासियों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि जिन जिन वार्डों के क्षेत्रों में पेयजल व सीवरेज , सड़कें, गलियां, स्ट्रीट लाइट के विकास कार्य रहते हैं, उसे भी आने वाले दिनों में हर हालत में करवाया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद प्रियंका शर्मा, रितेश शर्मा, अनेक सिंह, केवल किशन काकू, हैप्पी, गुरनाम सिंह लहरी, प्रवीण राजू, सरवन सिंह, अमन, कपिल तथा दोनों क्षेत्रों के लोग उपस्थित थे।