अमृतसर,19 अप्रैल (राजन): निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा एटीपी संजीव देवगन को ईस्ट जोन तथा एटीपी वरिंदर मोहन का साउथ जोन मे दोबारा तबादला कर दिया है। इसके अलावा कमिश्नर द्वारा नगर निगम के विभागों का कार्य सुचारू चलाने के लिए 2 दर्जन निगम मुलाजिमों का आपसी विभागों में तबादले के आदेश जारी किए हैं। आपसी विभागीय तबादलों में क्लर्क, निगम के स्वास्थ्य विभाग के दर्जा चार मुलाजिम तथा अन्य विभागों के सेवादार शामिल हैं। विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों से पता चला है कि अभी निगम के वरिष्ठ अधिकारियों जिनमें एक्स ई एन, एसडीओ, जेई, सुपरीटेंडेंट तथा इंस्पेक्टरों के तबादले भी होने जा रहे हैं। विशेषकर उन अधिकारियों के तबादले होने जा रहे हैं जिनके द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में ठीक कारगुजारी नहीं की है।
आदेश सख्ती से लागू: निगम कमिश्नर
निगम कमिश्नर द्वारा आज किए गए विभागीय तबादलों को सख्ती से लागू करने के आदेश भी दिए हैं। आदेशों में कहा गया है कि तब्दील किए गए मुलाजिम कल सुबह 11:00 बजे तक अपने अपने तब्दील किए गए विभागों में चले जाएं। आदेशों के अनुसार जिन जिन विभागों में कार्यरत थे वहां से रिलीव समझा जाए तथा दूसरे विभागों से आए मुलाजिमों को तुरंत रिकॉर्ड भी सौंपा जाए। ऐसा ना करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त विभागीय कार्रवाई होगी।
