अमृतसर,24अप्रैल (राजन):आज दोपहर 4:00 बजे तक 8321 लोगों द्वारा कोरोना वैक्सीन डोज ले ली गई।अब तक कुल 252013लोगों द्वारा वैक्सीन की डोज ले ली गई है। आमजन में कोरोना वैक्सीन लेने का रुझान बढ़ रहा है।1 मई के बाद18 वर्ष आयु से अधिक लोग कोरोना वैक्सीन डोज ले सकेंगे। इसके लिए 28 अप्रैल से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगी।
