
अमृतसर,27मई (राजन): आज 13 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। जिले में 199 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 153 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 46 लोग कोरोना संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं।
13 की मृत्यु
आज कोरोना मरीज बलबीर सिंह संधू (66) निवासी शरीफ पुरा, सरवन कौर(68) निवासी जंडियाला, कैलाशवंती(72) निवासी नवाकोट, वीणा (65) निवासी कटरा कर्म सिंह, तजिन्दर कौर (58) निवासी बाबा बकाला, रिंकू (41) निवासी शहीद भगत सिंह कॉलोनी, जसवंत सिंह (75) निवासी फतेह सिंह नगर, सुरिंदर कौर (88) निवासी बहादुर नगर, चमन लाल (89) निवासी ब्यूटी एवेन्यू, सुरिंदर कौर (68) निवासी अजनाला, सुरेंद्र कुमार (72) निवासी जवाहर नगर, तेग बहादुर सिंह (58) निवासी मुर्गी खाना गली बटाला रोड की मृत्यु हुई है।

2426 लोगों ने ली वैक्सीन डोज

आज जिले में 2426 लोगों ने वैक्सीन डोज ली है। इस तरह जिले में अब तक 370244 वैक्सीन डोज ले ली गई है।

Amritsar News Latest Amritsar News