मेयर व निगम कमिश्नर ने हरी झंडी देकर मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन को किया रवाना
अमृतसर, 2 जून(राजन):मेयर करमजीत सिंह रिंटू और कमिश्नर कोमल मित्तल ने आज शहर की सफाई में सुधार के लिए मैकेनिकल रोड वैक्यूम स्वीपिंग मशीन को हरी झंडी देकर रवाना किया। मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए करोड़ों रुपये की आधुनिक मशीनरी को सड़कों पर लगाया है। उन्होंने कहा कि सड़कों की सफाई के लिए पहले एक बड़ी तथा 4 छोटी मैकेनिकल रोड वैक्यूम स्वीपिंग मशीन शुरू की हुई है। उन्होंने कहा कि जल्द तीन और बड़ी मैकेनिकल रोड वेक्यूम स्वीपिंग मशीने आ रही है। जिससे शहर की प्रमुख सड़कों की बेहतर ढंग से सफाई व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि गुरु नगरी में लाखों श्रद्धालु आते हैं और इसलिए नगर निगम का यह कर्तव्य है कि वह इस उद्देश्य के लिए अत्याधुनिक मशीनरी का उपयोग करके शहर की सफाई पर अत्यधिक ध्यान दे। कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था की बेहतरी के लिए करोड़ो रुपयों की आधुनिक मशीनरी खरीदी जा चुकी है तथा आने वाले दिनों में और भी आधुनिक मशीनरी आने वाली है।
इस अवसर पर एस.ई. अनुराग महाजन, एक्सियन अश्विनी कुमार, डॉ. अजय कंवर, डॉ. योगेश, जे.ई. रमन कुमार , मलकीत सिंह आदि उपस्थित थे।