अमृतसर,6 जून (राजन): घल्लूघारा दिवस की बरसी पर अमृतसर में माहौल काफी गर्म रहा । इस दौरान श्री हरमंदिर साहिब अकाल तख़्त साहब के समक्ष अलग-अलग जत्थेबंदियों की तरफ से खालिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए गए।
इस दौरान जत्थेबंदियों की तरफ से खालिस्तान बनाने की मांग करते हुए नारेबाजी की गई। इस मौके पर कौम के नाम पर श्री अकाल तख़्त के जत्थेदार की तरफ से संदेश पढ़ा गया। घालुघरा दिवस के मौके पर हरमंदिर साहिब में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे।
Check Also
नॉर्थ विधानसभा में “आप” का कारवां हुआ मज़बूत :रिंटू की अगुवाई में शिरोमणि अकाली दल के कई बड़े नेता आम आदमी पार्टी में शामिल
करमजीत सिंह रिंटू शिरोमणि अकाली दल के नेताओं को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाते …