ऐतिहासिक कंपनी बाग सौंदर्य करण मे कोई कमी आने नहीं दी जाएगी : मेयर रिंटू

अमृतसर,21 जून (राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने आज साय:कंपनी बाग में नई एलईडी ग्लोब लाइटो को जगमगाया। उन्होंने कहा कि पूरे कंपनी बाग में 150 से अधिक नई एलईडी लाइट लगा दी गई है। इसके साथ साथ आज सुबह मेयर द्वारा कंपनी बाग में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बन रहे विशाल हट, सीटिंग अरेंजमेंट तथा लेडीज जिम के कार्यों का निरीक्षण किया। अमृतसर क्लब के पदाधिकारियों के साथ कंपनी बाग के संपूर्ण विकास तथा रखरखाव के पब्लिक पार्टिसिपेशन को लेकर विचार-विमर्श भी किया गया।

मेयर कर्मजीत सिंह ने कहा कि ऐतिहासिक कंपनी बाग के सौंदर्यीकरण में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। नगर निगम द्वारा संपूर्ण कंपनी बाग सुंदर चार दिवारी का वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है। यह कार्य भी आने वाले दिनों में शुरू हो जाएगा। बाग की साफ सफाई के लिए स्टाफ में बढ़ोतरी कर दी गई है। इस अवसर पर वाटर सप्लाई सीवरेज सब कमेटी के चेयरमैन पार्षद महेश खन्ना, पार्षद पति गिरीश शर्मा, मिट्ठू मदान, नगर निगम के अधिकारी व अनेक गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

Amritsar News Latest Amritsar News