-
केन्द्रीय जेल से ही पाए गए 36 कोरोना मरीज
-
उपचाराधीन 2 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की हुई मौत
-
पार्षद पति भी कोरोना पाजीटिव
अमृतसर, 8 अगस्त (राजन): दिन प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते गुरू नगरी अब कोरोना हब बनती जा रही है। आज अमृतसर में सबसे अधिक कोरोना पॉजीटिव केस पाए गए हैं। 111 कोरोना मरीज आने से जहाँ सेहत विभाग व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है वहीं शहरवासियों में भी सहम का माहौर पैदा हो गया है। इसी बीच 2 कोरोना पाजीटिव मरीजों की मृत्यु हो जाने की भी सूचना मिली है।
सिवस सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 43 नये कोरोना पॉजीटिव मामले पाए गए हैं जबकि पहले से कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आने से 68 कोरोना केस सामने आए हैं। यहां उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय जेल से ही 36 कोरोना मरीज पाए गए हैं। कांग्रेसी पार्षद रीना चोपडा के पति परमजीत चोपड़ा की रिपोर्ट भी कोरोना पाजीटिव आने पर वह अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल हो गए हैं।
कोरोना काल के चलते अमृतसर में अब तक 2307 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमे से 1720 मरीजों के सही होने के उपरांत उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घरों में भेजा जा चुका है। इस समय जिले में 495 एक्टिव केस हैं जबकि कोरोना के चलते 92 लोगों की मौत हो चुकी है।