स्क्रुटनी की सभी फाइलें एडिशनल कमिश्नर ने अपने कार्यालय में मंगवाई
प्रॉपर्टी टैक्स सुपरिटेंडेंट की मीटिंग में निर्धारित किए गए लक्ष्य
अमृतसर,13 जुलाई (राजन): नगर निगम का प्रॉपर्टी टैक्स काफी पिछड़ रहा है। इस वक्त भी इस वित्त वर्ष में 17890 पीटीआर से लगभग 2.38 करोड रुपया ही टैक्स एकत्रित हुआ है। जबकि प्रॉपर्टी टैक्स का बजट 45 करोड़ रूपया निर्धारित किया हुआ है। जिसे निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी ने काफी गंभीरता से लिया। कमिश्नर जग्गी द्वारा जारी किए आदेशों में कहा गया था कि प्रत्येक 15 दिनों बाद वह खुद टैक्स को लेकर रिव्यू मीटिंग करेंगे तथा 7-7 दिनों उपरांत एडिशनल कमिश्नर मीटिंग लेंगे। इसी सिलसिले में आज एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के सुपरीटेंडेंटो मीटिंग ली गई। मीटिंग में संदीप रिशी नए आए सुपरिटेंडेंट तथा जोन बदल कर आए सुपरीटेंडेंट को कहा कि टैक्स रिकवरी में तेजी लाई जाए। उन्होंने पांचों जोनों के सुपरिटेंडेंटो को15-15 दिनों का आमदनी का लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने कहा कि डिफाल्टर पार्टियों से सख्ती से टैक्स एकत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन डिफॉल्टर पार्टियों को सीलिंग नोटिस जारी किए गए हैं, टैक्स ना आने पर उनकी जायदादो को सील किया जाए।
स्क्रुटनी की फाइलें एडीशनल कमिश्नर ने मंगवाई
मीटिंग में संदीप रिशी ने कहा गया कि जितनी भी प्रॉपर्टीयो की अब तक स्क्रुटनी हो चुकी है। उन सभी फाइलों को एडिशनल कमिश्नर में अपने कार्यालय में मंगवा गया है। संदीप रिशी ने कहा कि स्क्रुटनी तथा जारी किए गए नोटिसो कि सभी फाइलें उन्होंने अपने कार्यालय में भेजने के लिए सभी पुराने सुपरिटेंडेंटो को आदेश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि इसमें अधिकांश फाइलें तो उनके पास आ चुकी हैं तथा शेष रहती फाइलें भी उन तक पहुंच जाएंगी। उन्होंने बताया कि कम टैक्स भरने वालों की फाइलों की हेयरिंग के उपरांत जल्द ही टैक्स रिकवरी के लिए संबंधित सुपरिटेंडेंट को भेज दी जाएगी।
पांचो जोनो के पूरे साल का क्वार्टर वॉइस निर्धारित किया गया लक्ष्य की कॉपी