नगर निगम का कैटल पाउंड अभियान लगातार जारी
कमिश्नर ने निगम अधिकारियों के साथ गुमानपुरा गौशाला का दौरा करके पशुओं के बढ़िया रखरखाव के लिए दिए निर्देश
अमृतसर,15 जुलाई (राजन गुप्ता ): नगर निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी द्वारा गत दिवस निगम के सेहत अधिकारी डॉ योगेश अरोड़ा, डॉ सौरभ अरोड़ा, डॉ दर्शन कश्यप, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर तथा सेनेटरी इंस्पेक्टरों के साथ गुमानपुरा क्षेत्र में निगम द्वारा बनाई गई गौशाला का दौरा किया। कमिश्नर जग्गी द्वारा निगम अधिकारियों, निगम के सेहत अधिकारियों तथा निगम के वैनेटरी डॉक्टर को गौशाला में रह रहे पशुओं की बढ़िया देखभाल तथा रखरखाव के निर्देश दिए गए। पशुओं के लिए चारा तथा पानी का उचित प्रबंध हर समय रहे। इस वक्त भी गुमानपुरा गौशाला में 169 पशु रह रहे हैं। नगर निगम को काऊ सेस के माध्यम से आ रही राशि इस गौशाला पर खर्च हो रही है। गौशाला में निगम के 24 मुलाजिम 3 शिफ्ट में कार्य कर रहे हैं। गौशाला के रखरखाव के लिए कमेटी का भी गठन किया जा रहा है।
नगर निगम का कैटल पाउंड अभिमान लगातार जारी
निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी के दिशानिर्देशों पर निगम का कैटल पाउंड अभियान लगातार जारी है। निगम के सेहत अफसर डॉ योगेश अरोड़ा तथा डॉ सौरभ चावला की देखरेख में डॉ दर्शन कश्यप, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जेपी बब्बर, सेनेटरी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार द्वारा वॉल्ड सिटी की गेटों के बाहर तथा अंदरुन सर्कुलर रोड से बेसहारा 11 गाय तथा 5 सांडो को पकड़कर गुमानपुरा गौशाला में पहुंचाया गया।
निगम कमिश्नर के निर्देशों पर आउटर सर्कुलर रोड तथा अंदरूनी शहर में बेसहारा पशुओं को पकड़ने का अभियान लगातार 1 महीने जारी रहेगा। इसके साथ साथ महानगर में बेसहारा पशुओं की सूचना आने पर निगम का कैटल पाउंड विभाग कार्रवाई कर रहा है।