24 करोड़ की लागत से अमरूत स्कीम के तहत शहर में डलेगी वाटर सप्लाई व सीवरेज व्यवस्थाः मेयर रिन्टू
अमृतसर, 2 सितंबर (राजन गुप्ता): नगर निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी की बैठक मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षा में हुई। बैठक में निगम कमिश्नर कोमल मित्तल, सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, डिप्टी मेयर युनस कुमार, पार्षद गुरजीत कौर व निगम अधिकारी मौजूद थे। बैठक में लगभग 26 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों को हरी झंडी दे दी गई। जिसमें मुख्य तौर पर अमरुत स्कीम फेस टू के तहत लगभग 24 करोड़ रुपयों की लागत से समूचे शहर में शेष रहती वाटर सप्लाई पाइपे तथा सीवरेज व्यवस्था डाली जाएगी।
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि अमरुत स्कीम के अंतर्गत फेस वन के तहत शहर में वाटर सप्लाई पाइपें व सीवरेज व्यवस्था का जितना भी विकास कार्य किया गया था, अब फेस टू मे शेष रहते वाटर सप्लाई व सीवरेज व्यवस्था के सभी कार्य मुकम्मल हो जाएंगे।
इसके अलावा शहर की अलग-अलग वार्डों में सीसी फ्लोरिंग, इंटरलॉकिंग टाइले लगाने, रिग बोर ट्यूबवैलों का निर्माण, रोड गुली चैंबर व अलग-अलग क्षेत्रों में एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइटें लगाने, स्ट्रीट लाईटों की मेनटेनैंस के लिए बिजली के सामान की खरीदने, बी.आर.टी.एस. रूट की सभी खराब पड़ी बड़ी व छोटी नई लाईटों को लगाने, हरबल सैनेटाईजर दवाईयों की खरीद, नया फायर स्टेशन खौलने तथा नये फायर स्टेशन में स्टाफ रखने आदि के विकास कार्यों को मंजूरी दे दी गई है।
शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में सड़के बनवाने का प्रस्ताव रद्द
शहर की अलग-अलग जोनों में पड़ते डिवीजन नंबर- 2, 3, 4 तथा 5 फेस टू में लगभग 8 करोड़ रुपयों की लागत से सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से रद्द कर दिया है। इन सड़कों के निर्माण के लिए निगमाधिकारियों को दोबारा जल्द टैंडरिंग जारी करने के आदेश दे दिए गए हैं। इसके इलावा वार्ड नंबर 60 के क्षेत्रों में पड़ती गलियों को लगभग 29.83 लाख रुपयों की लागत से दोबारा बनाने के प्रस्तावों को पैंडिंग रखा गया है।
मेयर रिन्टू ने कहा कि शहर के सर्वपक्षीय विकास के लिए नगर निगम पूरी तरह से वचनबद्ध है तथा विकास कार्यों के लिए फंडों की कमी नहीं आने दी जाएगी।