-
वीरवार को 168 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए, 5 मरीजों की हुई मौत
-
नगर निगम अधिकारी, सफाई सेवक भी हुए कोरोना संक्रमित
अमृतसर, 3 सितम्बर (राजन): गुरू नगरी में कोरोना का आज भयंकर ब्लास्ट हुआ है। आज जिले में पाए गए 168 कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब तक जिले में आने वाले प्रतिदिन के कोरोना केसों की संख्या में से सबसे अधिक है, जोकि एक चिंता का विषय है। चाहे प्रशासन व सेहत विभाग द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं परंतु सारे प्रयास विफल होते नजर आ रहे हैं और कोरोना मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है।
नगर निगम कार्यालय में भी कोरोना ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। नगर निगम में लगभग 4500 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत है। पहले एमटीपी नरेंद्र शर्मा के कोरोना पॉजीटिव होने के बाद सैनेटरी इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह, प्रॉपर्टी टैक्स क्लर्क रविंद्रपाल तथा 8 सफाई सेवकों की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई है अभी भी नगर निगम में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों, सफाई सेवकों, सीवरमैनो के कोरोना टेस्ट हो रहे हैं और इनकी कोरोना टैस्ट रिपोर्ट आनी शेष है।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 98 नये कोरोना पॉजीटिव मामले पाए गए हैं जबकि पहले से कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आने से 70 कोरोना केस सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना की वजह से सोहियाँ कलां से 78 वर्षीय प्यारा, गुरू अमरदास एवीन्यू से 64 वर्षीय अमरजीत कौर, रंजीत एवीन्यू से 70 वर्षीय सुभाष अरोड़ा, जट्टा वाला बाजार के 76 वर्षीय सुखिंदर सिंह और अमृतसर देहाती के 62 वर्षीय अजमेर सिंह की मौत हो गई है।
कोरोना काल के चलते अमृतसर में अब तक 4410 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमे से 3360 मरीजों के सही होने के उपरांत उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घरों में भेजा जा चुका है। इस समय जिले में 868 एक्टिव केस हैं जबकि 5 मरीजों की मौत हो जाने के चलते अब गुरू नगरी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 182 हो गई है।

Amritsar News Latest Amritsar News