
अमृतसर,23 अगस्त(राजन): पूर्व मंत्री अनिल जोशी शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने के बाद आज श्री हरिमंदिर साहिब और दुर्गियाना तीर्थ में नतमस्तक हुए। अनिल जोशी ने कहा कि वह वाहेगुरु का शुक्राना करने और पार्टी की चढ़ती कला के लिए अरदास करने के लिए वह श्री हरि मंदिर साहिब पहुंचे हैं।

इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए अनिल जोशी ने कहा कि किसान भाईचारे के हक में आवाज बुलंद करने पर जब उनकी पार्टी ने उन्हें पार्टी से निकाला था, तब भी उन्होंने वाहेगुरु जी के दर पर आकर अरदास की थी।वह जनता की सेवा कर सकें। इस संबंधी जब शिरोमणि अकाली दल की तरफ से उनकी बाज़ू पकड़ी गई तो वह 20 अगस्त को चण्डीगढ़ में उस पार्टी में शामिल हुए। ।आज वह वाहेगुरु का शुक्राना और पार्टी की चढ़ती कला के लिए अरदास करने के लिए सचखंड श्री हरिमंदिर साहब तथा दुर्गियाना तीर्थ में पहुंचे हैं।
Amritsar News Latest Amritsar News