Breaking News

कैबिनेट मंत्री ओ.पी. सोनी ने किया कोरोना टीकाकरण कैंप का उद्घाटन

वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित
भरारीवाल धर्मशाला समिति को दिया 3 लाख रुपये का चेक


अमृतसर,9 सितंबर (राजन):कोरोना  वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और लोग अब बिना किसी हिचकिचाहट के टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं, जो बहुत अच्छी बात है और इससे हम कोरोना की तीसरी लहर को मात दे सकते हैं.  ये बातें पंजाब के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने आज वार्ड नंबर 70 के अंतर्गत भरारीवाल में कोरोना वैक्सीन कैंप का उद्घाटन करते हुए कही।
मन्त्री सोनी ने कहा कि सरकार कोरोना के तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है लेकिन लोगों के सहयोग से हम पहले दो लहरों  की तरह ही इस तीसरी नहर को जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों में कोरोना कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से कोरोना के खिलाफ टीका लगवाने की अपील की ताकि इस महामारी को खत्म किया जा सके।  बता दें कि इस कैंप में आज करीब 400 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।


सोनी ने धर्मशाला के जीर्णोद्धार के लिए भरारीवाल स्थित धर्मशाला समिति को तीन लाख रुपये का चेक भी भेंट किया। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने  सोनी को धन्यवाद दिया और कहा कि हमारे क्षेत्र का इतना विकास कभी नहीं हुआ, जितना पिछले साढ़े चार साल में हुआ है। इस अवसर पर सोनी ने लोगों की शिकायतें भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए.  इस मौके पर पार्षद विकास सोनी, परमजीत सिंह चोपड़ा, मोहनदीप सिंह,  मंजीत सिंह, रमन विर्क, मैडम वीना सैनी, मैडम सोनिया सलवान, रंजीत सिंह और सामरा परिवार भी मौजूद थे।

About amritsar news

Check Also

जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित

डिप्टी कमिश्नर  साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर :  जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *