-
स्मार्ट सिटी मिशन व अन्य सौन्दर्यीकरण प्रोजेक्टो के तहत खोखे हटेंगे
-
खोखा लगाना व बेचना कानूनी जुर्म
अमृतसर, 5 सितम्बर (राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू व निगम कमिश्नर कोमल मित्तल के आदेशों पर नगर निगम के एस्टेट विभाग की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन के बाहर लोहे की टीनो को डालकर आरजी तौर पर बनाए गए खोखों को हटा दिया गया। एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया ने बताया नगर निगम द्वारा कई महीने पहले तहबजारी के तहत शहर में पुराने बने खोखों की किराए की रसीद काटी जाती थी। अब स्मार्ट सिटी मिशन व अन्य सौंदर्यीकरण प्रोजेक्टों के तहत शहर में खोखे हटाए जा रहे हैं। जिस कारण पिछले लगभग 27 महीनों से खोखों की तहबजारी के तहत पर्ची नहीं काटी जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर मे किसी भी हाल में खोखा लगाना व बेचना कानूनी जुर्म है। ऐसा करने वालों के विरुद्ध पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि किसी के भी बहकावे में आकर किसी से खोखा ना खरीदे क्योंकि खोखा खरीदने वालों की राशि (रकम) बर्बाद हो जाएगी।
चाहली खूह क्षेत्र मे निगम की जमीन पर कब्जे
नगर निगम की चाहली खूह क्षेत्र मे करोड़ो रुपयों की जमीनों पर लोगो द्वारा कब्जे किए हुए है। एस्टेट विभाग की टीम द्वारा आज इस क्षेत्र का दौरा किया गया। इस क्षेत्र में निगम की जमीन पर लोगों द्वारा अवैध कब्जे कर पक्के निर्माण किए हुए हैं। टीम द्वारा जब पक्के निर्माण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गईं, तब कुछ लोगों द्वारा उनको कहा गया कि इस उनकी जमीन की रजिस्ट्री करवाई हुई है। मौके पर एस्टेट विभाग के अधिकारियों ने उन लोगों को सोमवार तक सभी कागजात लेकर कार्यलय आने के लिए कहा गया। क्षेत्र में कुछ जगहों से टीम द्वारा कुछ कब्जे भी हटाए गए। कब्जा धारक लोगों को चेतावनी दी गई कि सोमवार के बाद अवैध पक्के निर्माणों पर डिच मशीने चलाकर पक्के कब्जो को हटा दिए जाएगा।