अमृतसर,27 दिसंबर (राजन): नगर निगम द्वारा 46 करोड़ रुपयों की लागत से बनने वाली सड़कों की ई टेंडर में 4 फर्मों द्वारा टेंडर भरे गए थे। निगम की टेंडर कमेटी के चेयरमैन कमिश्नर संदीप रिशी, सदस्य निगरान इंजीनियर सिविल संदीप सिंह, निगरान इंजीनियर ओ एंड एम अनुराग महाजन, एक्सइन सिविल एसएस मल्ली, डीसीएफए मनु शर्मा तथा कमेटी के टेक्निकल स्टाफ ने टेक्निकल बिड की जांच के उपरांत 3 फर्मों की बिड को डिसक्वालीफाई कर दिया गया है। शेष रहती एक ही फार्म शर्मा कंस्ट्रक्शन कंपनी की बिड क्वालीफाई हो गई है। अब इसकी फाइनेंसियल बिड खोलकर वेटिंग के लिए पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग को भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी आने के उपरांत निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी की मंजूरी के उपरांत वर्क आर्डर जारी किया जाएगा।
Check Also
नगर निगम के शहर की साफ सफाई को लेकर ई-टेंडर पर पड़ रही है तारीख पर तारीख: तारीख पड़ने पर सवालिया निशान हो रहे हैं खड़े
अमृतसर,28 जून(राजन): नगर निगम अमृतसर द्वारा शहर में इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्टेशन, कलेक्शन, प्रोसेसिंग …