अमृतसर,28 दिसम्बर(राजन):निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अमृतसर-1 टी. बेनेथ विधानसभा क्षेत्र 016-अमृतसर पश्चिम के निर्देश पर निर्वाचन आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव की ओर ध्यान दिलाया इस संबंध में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया है। स्वीप टीम आज प्रभाकर हाई स्कूल पहुंची। जहां स्वीप टीम ने बूथ संख्या के लोगों से मतदान करने को कहा. इस अवसर पर क्षेत्र के मोहताबार भी मौजूद थे जिन्होंने इस बार लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कार्य शुरू करने के लिए टी. बेनेथ और पूरी स्वीप टीम की सराहना की।
Check Also
इमारत गिरने से 1 मजदूर घायल
अमृतसर, 18 अक्टूबर: हेरिटेज स्ट्रीट क्षेत्र में एकइमारत अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिससे इलाके मेंअफरा-तफरी …