
अमृतसर, 12 सितम्बर (राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू, विधायक डॉ. राजकुमार वेरका व सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी द्वारा कोट खालसा छेत्र स्थित सरकारी एलीमेंट्री स्कूल तथा सरकारी हाई स्कूल के विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
मेयर रिंटू ने कहा कि शहर के सभी सरकारी स्कूलों में विकास कार्य शुरू करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोट खालसा के 2 सरकारी स्कूलों में लगभग 27 लाख रुपयों की लागत से स्कूल के कमरे, बरामदे, टायलेट सेट बनने जा रहे हैं।
इस अवसर पर मेयर व विधायक ने उपस्थित लोगों को विश्वास दिलवाया कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्षद पति विनीत गुलाटी वार्ड के विकास व लोगों की समस्या पहल के आधार पर हल करवाने में जुटे हुए हैं। इस अवसर पर क्षेत्र की पार्षद कंचन गुलाटी, विनीत गुलाटी क्षेत्र के लोग भी मौजूद थे।
Amritsar News Latest Amritsar News