वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजीव अरोड़ा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव
अमृतसर, 12 सितम्बर (राजन): जिले में कोरोना वायरस अपना भयंकर रूप दिखा रहा है। प्रशासन तथा सेहत विभाग द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रयासों के बावजूद कोरोना वायरस के मरीज व कोरोना मरीजों की मौत होने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज भी गुरू नगरी में जहाँ 9 कोरोना पाजीटिव मरीजों की मौत हो गई है वहीं 292 नये कोरोना संक्रमित मामले पाए गए हैं।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 150 नये कोरोना पॉजीटिव मामले पाए गए हैं जबकि पहले से कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आने से 142 कोरोना केस सामने आए हैं। इसके साथ ही आज 78 वर्षीय महिंदर सिंह, 74 वर्षीय मस्त राम, 78 वषीय मदन मोहन कपूर, 80 वर्षीय बिमला रानी, 64 वर्षीय संगीता गुप्ता, 50 वषीय विजय कपूर, 65 वर्षीय स्वर्ण सिंह, 78 वर्षीय प्रवीण कुमार व अन्य मरीज का नाम शामिल है।
कोरोना काल के चलते अमृतसर में अब तक 6269 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमे से 4617 मरीजों के सही होने के उपरांत उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घरों में भेजा जा चुका है। इस समय जिले में 1403 एक्टिव केस हैं जबकि 9 मरीजों की मौत हो जाने के चलते अब गुरू नगरी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 249 हो गई है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजीव अरोड़ा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता संजीव अरोड़ा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। इसकी जानकारी खुद संजीव अरोड़ा ने अमृतसर न्यूज़ अपडेट्स को दी। उन्होने कहा कि उनके सम्पर्क में पिछले 4-5 दिन से जो भी आए हैं वह अपना कोरोना टैस्ट करवा लें।
सितंबर माह के 12 दिनों में कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड
गुरू नगरी में पिछले महीनों की तुलना में सितंबर महीने में कोरोना ज्यादा तेजी से फैल रहा है। कम्यूनिटी व सम्पर्क से आने वाले केसों की संख्या में जहाँ वृद्धि हुई है वहीँ मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी पाई गई है। सितंबर माह में आए कोरोना संक्रमितों के मामले इस प्रकार हैं-