कहां पुलिस बदसलूकी, सरकारी कार्य में विघ्न डालने वालों के विरुद्ध करे कार्रवाई
अमृतसर,2 मई (राजन): विगत शनिवार को हेरीटेज स्ट्रीट मे अवैध कब्जे हटाने गई नगर निगम की टीम के साथ कब्जा धारकों द्वारा की गई बदसलूकी, मारपीट का प्रयास, सरकारी कार्य में विघ्न डालना और जब्त किए गए सामान को खुद ही उतार लेना के मामले को आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने गंभीरता से लिया है। पार्षद सुखदेव सिंह चाहल, पार्षद प्रमोद बबला, पार्षद जरनैल सिंह ढोट, संजीव टांगरी, डिंपल अरोड़ा, जरनैल सिंह भुल्लर , चरणदीप बब्बा, अमरजीत राही, दविंदर पहलवान, लखविंदर सिंह, सुखबीर सोनी ने एक मीटिंग करके कहां है कि नगर निगम भूमि विभाग के इंस्पेक्टर राजकुमार, क्लर्क अरुण सहदेव, ट्रक चालक, अन्य मुलाजिमों को कब्जा धारकों द्वारा घेरकर जो किया है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह से नगर निगम अधिकारियों व मुलाजिमों का मुरार गिर जाएगा और आगे कोई भी अधिकारी और मुलाजिम कार्य नहीं कर पाएंगे। इन पार्षदों ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि जिस तरह से निगम अधिकारियों व मुलाजिमों को घेर कर बदसलूकी कर सरकारी कार्य में विघ्न डाला गया है, उसकी शिकायत भी उसी वक्त पुलिस को दे दी गई थी किंतु इतना समय बीत जाने के उपरांत भी अभी तक पर्चा दर्ज नहीं किया गया। समूह पार्षदों ने मांग की है कि पुलिस पर्चा दर्ज करके बदसलूकी और सरकारी कार्य में विघ्न डालने वालों को गिरफ्तार करे।
पुलिस को जारी की गई शिकायत की कॉपी