
अमृतसर,15 मई(राजन): तरनतारन रोड पर स्थित कोट मान सिंह की गली नंबर 2 निवासी निंदर कौर ने आरोप लगाया कि उनका मकान को तोड़कर लाखों का सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने दोषियों पर अभी तक कार्रवाई नहीं की। इस संबंध में पुलिस को शिकायतें भी की हुई है। डीसीपी परमिदर सिंह भंडाल ने कहां कि मामले में हुई देरी को लेकर जांच करवाई जाएगी। निंदर कौर ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ पिछले कई साल से रह रही है। कुछ लोग उनके घर पर कब्जा करना चाहते हैं। निदर कौर ने आरोप लगाया कि जनवरी 2022 की एक रात वह रिश्तेदार के घर गई थी। लौटी तो पता चला कि उनका घर तोड़ दिया गया और वहां रखा लाखों रुपये का सामान दोषी चोरी कर ले गए हैं। गुरु ज्ञान नाथ आश्रम के प्रधान भूपिदर सिंह सोनू, दलित सुरक्षा सेना के प्रधान जुगनू भट्टी, पंकज नाथ, मणि गिल और कंवलजीत सिंह ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर दो दिन के भीतर पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिला तो वह भंडारी पुल पर धरना देंगे।
Amritsar News Latest Amritsar News